सिरमौर जिले में बाल मेला आयोजित, विधायक अजय सोलंकी ने किया शुभारंभ

नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। सरकारी स्कूलों में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए सिरमौर जिला स्तरीय बाल मेला आज नाहन के वरिष्ठ कन्या विद्यालय में आयोजित किया गया। दो दिवसीय इस मेले का शुभारंभ विधायक नाहन अजय सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

बाल मेले में खंड स्तर से चयनित बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर बच्चों ने विज्ञान आधारित मॉडल्स की प्रदर्शनी भी लगाई है, जिसमें उन्होंने अपने अनुसंधान और प्रयोगों को प्रस्तुत किया। इसके अलावा, मेले में कई अन्य सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बच्चों को अपनी कला, विज्ञान और अन्य क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है।

विधायक अजय सोलंकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हर स्कूल में समुचित स्टाफ उपलब्ध हो ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और भविष्य में नए आयाम स्थापित करने का अवसर मिलता है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर