मुख्यमंत्री कार्यालय के स्पेशल ऑफिसर बने सोमांशु शर्मा

चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा में नई सरकार बने एक माह से ऊपर का समय हो चुका है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय में अहम तैनातियां अभी शुरू नहीं हुई हैं। यहां तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की तैनाती भी अभी तक अधर में लटकी हुई है।

हरियाणा सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ​ऑफिस में पहली तैनाती करते हुए सोमांशु शर्मा को स्पेशल ऑफिसर (फीडबैक) बनाया गया है। हालांकि हरियाणा में इससे पहले मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात किए जाने की परंपरा रही है, लेकिन यह पहला मौका है जब राजनीतिक नियुक्ति के तौर पर मुख्यमंत्री का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि सोमांशु शर्मा का नियुक्ति पत्र भले ही गुरुवार को जारी किया गया है लेकिन उनकी नियुक्ति 17 अक्टूबर से मान्य होगी, जिस दिन नायब सरकार ने शपथ ग्रहण की थी।

मुख्य सचिव विवेक जोशी द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र में इस नियुक्ति को अस्थाई करार दिया गया है, जिसके नियम व शर्तें बाद में जारी की जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर