मुंबई, 9 अक्टूबर (हि.स.)। निकाय चुनाव की हलचलों के बीच डीसीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने डीसीएम एकनीथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना को बड़ा झटका दिया है। कोल्हापुर जिले में शिंदे गुट के कई नेता अजित पवार की पार्टी में शामिल हो गए हैं।
शिंदे गुट के कोल्हापुर के जिलाध्यक्ष और मुरगुड नगर पालिका के पूर्व महापौर राजेखान जमादार ने पार्टी छोड़ दी है। वे अपने समर्थकों के साथ एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही कोल्हापुर जिले के गोकुल दूध संघ के पूर्व अध्यक्ष रणजीतसिंह पाटिल ने भी धनुष-बाण छोड़कर एनसीपी की घड़ी पहन ली है। आगामी निकाय चुनावों से पहले यह शिंदे गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे और मेडिकल शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ की मौजूदगी में शिंदे गुट के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी में प्रवेश किया।
, भाजपा नेता और डीसीएम एकनाथ शिंदे साफ कर चुके हैं कि निकाय चुनाव महायुति गठबंधन में लड़ा जाएगा। , दूसरी ओर सत्तारूढ़ महायुति के घटक दलों के नेता एक-दूसरे की पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। निकाय चुनावों की घोषणा का इंतजार है। लेकिन उससे पहले दलबदलुओं की बयार चुनाव को रोचक बना रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



