झामुमो नेता दिनेश विलियम मराण्डी को कारण बताओ नोटिस जारी  

रांची, 14 नवंबर (हि.स.)। झामुमो के नेता दिनेश विलियम मराण्डी को पार्टी की ओर से गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश विलियम मराण्डी से पूछा है कि विभिन्न जनसंवाद माध्यमों एवं सोशल मिडिया प्लेटफॉर्मो पर आपके वक्तव्य से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पार्टी एवं गठबंधन के निर्णय के विरूद्ध आपके ओर से मुखरता से सार्वजनिक मंचों पर बोला जा रहा है। अपनी असहमती को पार्टी के उचित मंच पर न रखकर सार्वजनिक मंचों पर रखना गभीर अनुशासनहिनता की श्रेणी में आता है।

उन्होंने पूछा है कि किन परिस्थितियो में आपने पार्टी एवं गठबंधन के निर्णय के विरूद्ध सार्वजनिक मंचों पर वक्तव्य दिया गया। यदि आपके पक्ष में कोई उत्तर है तो पत्र प्राप्ती के समय से 24 घंटे के अन्दर अपना पक्ष लिखित रूप से केन्द्रीय कार्यालय को प्रेषित करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Amit Kumar

   

सम्बंधित खबर