दु:ख भंजन टेकरी पर मंगल आरती के साथ होगी हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत

जोधपुर, 10 अप्रैल हि.स.)। किला रोड स्थित प्रसिद्ध श्री दु:ख भंजन टेकरी (बालासा मंदिर) में इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ शनिवार को मनाया जाएगा।

मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन भव्य रूप में संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच बजे मंगल आरती से होगी, इसके पश्चात नौ बजे हवन का आयोजन किया जाएगा। ध्वजारोहण सुबह सवा दस बजे होगा और दोपहर सवा तीन बजे सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। रात्रि साढ़े सात बजे महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर