बारह बीघा में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, 14 दुकानें सील
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को कार्रवाई कर 12 बीघा में बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया और इसके अलावा अवैध रुप से निर्माणाधीन 14 दुकानों को सील किया गया।
महानिरीक्षक जेडीए कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-4 में स्थित लाल बहादुर नगर एस एल मार्ग पर भूखण्ड संख्या ई-18 व ई-75 में बेसमेन्ट में बने अवैध कॉलम एवं दीवार का निर्माण किए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
इसके अलावा जोन-7 में स्थित हरनाथपुरा, निवारू रोड पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनाई गई 14 दुकानों के अवैध निर्माण को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर ताला सील चपडी लगाकर पुख्ता सीलिंग की गई।
जोन-12 में स्थित शिवाड़ फाटक के पास करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘शीवांचल एन्कलेव’’ के नाम से,ग्राम पचार में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘रामा नामक फार्म हाउस योजना’’ के नाम से और ग्राम पचार में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘महीका प्लम’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जोन-9 में स्थित ग्राम गोनेर में जेडीए स्वामित्व के गैर मुमकिन सरकारी सड़क पर दीवार, मिट्टी की डोल बनाकर, तारबंदी कर अवैध रूप से फसल उगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश