जोधपुर, 12 नवम्बर (हि.स.)। ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल ने साइबर फ्रॉड की करीब बीस ऑनलाइन शिकायतों में लिप्त साइबर अपराधी को पकड़ा है। दस्तयाब साइबर अपराधी ऑनलाइन रेटिंग देकर पैसे कमाने का झांसा देकर आमजन तथा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से चार्जबैक लेकर फ्रॉड करता था। अपराधी सेे जब्त दो मोबाइल में कई प्रकार के साइबर फ्रॉड से सम्बंधित ऐप, चैटिंंग व वीडियो पाये गए। उसके मोबाइल में विभिन्न बैंक खातों में लेनदेन का रिकॉर्ड भी प्राप्त हुआ।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत साइबर फ्रॉड में लिप्त संदिग्ध मोबाइल नम्बर धारकों की आसूचना संकलन कर उनके निवास स्थान पर दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में ओसियां थानान्तर्गत खाबड़ा खुर्द निवासी पवन पुत्र शैतानराम विश्नोई को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया व शिकायतों से संबंधित पुलिस थानों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित किया गया। वह ऑनलाइन साइबर फ्रॉड की करीब बीस शिकायतों में संलिप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश