पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से एक जनवरी तक : परीक्षा नियंत्रक

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से एक जनवरी तक :परीक्षा नियंत्रक

जौनपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने ठंड व शैक्षिक सत्र की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए स्नातक व स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है। गुरुवार को हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक डाॅ. विनोद कुमार सिंह ने वित्त पोषित व स्ववित्त पोषित काॅलेजों के प्राचार्यों और संचालकों को इस संबंध में जानकारी दी।

परीक्षा संबंध में हुई बैठक के बारे में हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए डाॅ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन तीन दिसंबर से एक जनवरी तक किया जाएगा। परीक्षा कराने को लेकर विश्वविद्यालय पूरी तरह से कमर कस कर तैयारी पूरी कर ली है। प्रत्येक पाॅली की अवधि दो घंटे होगी।

उन्होंने बताया कि गाजीपुर व जौनपुर के 573 महाविद्यालयों में संबद्ध स्नातक (बीए, बीएससी, बीकाम) के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकाम) के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित व पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया है। इस बार परीक्षा की समय सारिणी तैयार करते समय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा गया है। ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके चलते परीक्षाओं का आयोजन एक जनवरी - तक विस्तारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक योजना के तहत दिसंबर में ही परीक्षाओं को संपन्न कराने का प्रस्ताव था लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया। यह निर्णय छात्रों की सुविधा व परीक्षाओं की सुचिता को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

तीन पाॅलियों का यह होगा समय

प्रथम पाॅली : सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक।

द्वितीय पाॅली: सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक।

तृतीय पाॅली : दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर