भाजपा का कांग्रेस पर हमला, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की वापसी की साजिश का आरोप
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
शिमला, 07 नवंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने वीरवार काे आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद और अलगाववाद का काला दौर लाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 और 35A को फिर से लागू करने के नेशनल कांफ्रेंस के प्रस्ताव का समर्थन करके देश को तोड़ने की कोशिश की है।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस से पूछा कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए किस तरह की संवैधानिक गारंटी चाहती है और किस प्रकार कश्मीर की अलग पहचान और अधिकारों की बात कर रही है। डॉ. बिंदल और राकेश जमवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में 70 प्रतिशत कमी आई है और पर्यटन में 300 प्रतिशत का उछाल आया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का बजट 17 प्रतिशत बढ़ा है और चुनावों में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा है।
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर की शांति और विकास से परेशान हैं और एक बार फिर से राज्य में आतंकवाद और अलगाववाद का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35A अब इतिहास बन चुके हैं और इनको वापस लाने की कोई भी कोशिश असंवैधानिक और गैरकानूनी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला