राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार घोषित 

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आंध्र प्रदेश, हरियाणा एवं ओडिशा में होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

सोमवार को भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार भाजपा ने आंध्र प्रदेश से रयागा कृष्णैया, हरियाणा से रेखा शर्मा और ओडिशा से सुजीत कुमार को राज्यसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर