केंद्रीय बजट ऐतिहासिक, अभूतपूर्व और सर्वसमावेशी : डॉ. लक्ष्मण
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने केन्द्रीय बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की दिशा में एक मज़बूत कदम है । यह बजट सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। डॉ लक्ष्मण ने कहा कि इस सर्वसमावेशी बजट में देश के आगामी 25 वर्षों की विकास यात्रा को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे, डिजिटल अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा, रोज़गार सृजन जैसे सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और ये बजट भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने का ब्लूप्रिंट है। डॉ लक्ष्मण ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आर्थिक नीतियों ने जनभावनाओं के अनुरूप जनहितैषी और लोक कल्याणकारी बजट पेश किया है। बजट को जन कल्याणकारी बताते हुए डॉ लक्ष्मण ने कहा कि ये सर्वस्पर्शी, और समावेशी बजट है जिसमें गरीब, मध्यम वर्ग युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास को रेखांकित किया गया है। डॉ लक्ष्मण ने इस बजट में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को इनकम टैक्स फ्री करने के निर्णय को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इस फैसले से मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को नई उड़ान मिलेगी। ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बजट को इतिहास का सबसे अच्छा बजट बताया है। यह बजट देश की अधिकतर जनसंख्या के लिए हितकर है। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया। एससी एसटी महिलाओं को लघु उद्योग के लिए टर्म लोन की व्यवस्था की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी