कार से अवैध 225 लीटर देसी शराब बरामद

पलामू, 21 नवंबर (हि.स.)। बिहार भेजने से पहले पलामू पुलिस ने वैध शराब की एक खेप बरामद की है। 750 बोतल देसी शराब रिकवर की गई है। पलामू पुलिस के अनुसार 30 अलग-अलग कार्टून में शराब भरी हुई थी। प्रत्येक बोतल में 300 एमएल शराब भरी पड़ी थी। इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। यह जानकारी गुरुवार को जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने दी।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार पलामू जिले की हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार ओपी पुलिस को बुधवार रात गुप्त सूचना मिली कि ग्राम देवरी कला से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध देसी शराब लेकर दंगवार के रास्ते बिहार जाने के लिये निकली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम ओपी से जपला की ओर निकली। जैसे ही ग्राम नदियाइन के पास पहुंची तो देखा कि उक्त गाड़ी सड़क किनारे लगी हुई है। वाहन की जांच एवं सत्यापन के क्रम में पाया कि गेट एवं पीछे की डिक्की लॉक नहीं है। वाहन में लदे 30 कार्टुन बरामद किए गए। कार्टुन में टनाका मार्का के 750 बोतल देसी शराब बरामद की गई। सभी बोतल पर 300 एमएल लिखा हुआ था। कुल 225 लीटर शराब को वाहन सहित जप्त कर दंगवार ओ.पी. में रखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

   

सम्बंधित खबर