कैथल में 22 अप्रैल को प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन यात्रा

कैथल, 15 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत शुरू हुई साइक्लोथॉन यात्रा आगामी 22 अप्रैल को कैथल जिला में प्रवेश करेगी। यह यात्रा नशे के खिलाफ शुरू की गई एक मुहिम है, जिसमें जन-जन की भागीदारी अहम है। सभी विभाग आपसी तालमेल से इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डीसी प्रीति ने मंगलवार को कहा कि नशे के खिलाफ शुरू हुई इस साइक्लोथॉन यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी इस यात्रा को सफल बनाए।

जिला में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा का प्रभावी संदेश जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा 22 अप्रैल को जिले में ढांड, फरल, पूंडरी व मूंदड़ी से होते हुए कैथल शहर में प्रवेश करेगी। इसके बाद 23 अप्रैल को कलायत से जींद जिले की ओर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेजों, एनजीओ, केमिस्ट एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र, एंटी नारकोटिक्स टीम, ड्रग फ्री गांव के सरपंचों आदि को इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर