कलायत एसडीएम ने गांव में की फसल गिरदावरी की जांच

कैथल, 4 अप्रैल (हि.स.)। कलायत एसडीएम अजय हुड्डा ने बड़सीकरी गांव का दौरा किया और गिरदावरी की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। हलका पटवारी व कानूनगो के साथ मौके पर मुआयना करते हुए एसडीएम ने सिजरा व टैब में दर्ज जानकारियों का मिलान किया। एसडीएम ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि उसी फसल का इंद्राज होना चाहिए, जो मौके पर लगाई गई है। पटवारी मौके पर जाकर गिरदावरी करें। फसलों की गिरदावरी एक महत्वपूर्ण कार्य है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी गिरदावरी के अनुसार मंडी में उपज की खरीद होती है। डाटा सही नहीं होने के कारण किसान को फसल को मंडी में बेचने में परेशानी होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर