
बरपेटा (असम), 7 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनाव को लेकर बरपेटा लोकसभा क्षेत्र में असम गण परिषद और भाजपा के गठबंधन के नेताओंं की सोमवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में पंचायतों में दोनों दलों के बीच चुनाव रणनीति पर चर्चा हुई।
बरपेटा राइन क्लब में आयोजित इस बैठक में स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास, मंत्री जयंत मल्ल बरूवा और बरपेटा के सांसद फणी भूषण चौधरी उपस्थित रहे। बैठक में अगप नेता और पूर्व सांसद कुमार दीपक दास, बरपेटा जिले के अगप अध्यक्ष और पूर्व विधायक गुनिंद्र नाथ दास, पूर्व विधायक और अगप केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. ताराप्रसाद दास ने चुनावी रणनीति के संदर्भ में चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय