अरविंद केजरीवाल को जल्द ही सरकारी आवास आवंटित किया जाएगाः मनोहर लाल 

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जल्द ही एक सरकारी आवास आवंटित किया जाएगा, जिसके वह एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख के रूप में हकदार हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए खट्टर ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के रूप में केजरीवाल टाइप 7 बंगले के हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में टाइप सात बंगले उपलब्ध नही हैं। वर्तमान में हमारे पास केवल टाइप 5 और 6 बंगले उपलब्ध हैं। केजरीवाल को टाइप सात का बंगला उपलब्ध होते ही आवंटित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल के लिए केंद्र सरकार से आवास की मांग कर रही है। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक होने के नाते इसके हकदार हैं। सितंबर में दिल्ली प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अक्टूबर में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास 5 फिरोजशाह रोड पर स्थानांतरित हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर