कृषि उपकरणों पर छूट के लिए किसान चार फरवरी तक करें आवेदन
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
मुरादाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। कृषि विभाग में कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्र पर छूट प्रदान की जा रही है। यंत्र पर छूट पाने के लिए किसान 4 फरवरी तक agridarsan. up.gov.in पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। पोर्टल पर विकासखंडवार लक्ष्य बताया गया है।
उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेज्डयू (सीआरएम) योजना में फसल अवशेष प्रबंधन वाले एकल कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत और कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40 प्रतिशत अनुदान, एकल यंत्रों पर लघु एवं सीमांत एवं महिला कृषक हेतु अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान एवं अन्य कृषक के लिए 40 प्रतिशत अनुदान और फार्म मशीनरी बैंक (एफपीओ) पर 80 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल