जिला अस्पताल के तौर पर जल्द क्रियाशील किया जाए ठियोग अस्पताल: कुलदीप राठौर
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
शिमला, 04 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार से ठियोग के नागरिक अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में जल्द से जल्द क्रियाशील करने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा इस अस्पताल को अपग्रेड कर जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की गई है।
राठौर ने मंगलवार को प्रदेश सचिवालय में विधायक प्रार्थमिकता की बैठक में ठियोग विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए इस क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने की बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि ठियोग नागरिक अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में चालू करने से इस क्षेत्र के साथ-साथ रामपुर और किन्नौर जिलों के निवासियों को भी बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, क्योंकि यह मार्ग रामपुर और किन्नौर के लोगों के लिए एक प्रमुख रास्ता है।
राठौर ने अपनी प्रार्थमिकता में ढली से नारकंडा राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार और इस मार्ग को अधिक सुगम बनाने के लिए सुरंगों के निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण यह सड़क कई बार यातायात के लिए अवरुद्ध हो जाती है, इसलिए इस सड़क का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। यदि इसमें सुरंगों का निर्माण किया जाता है, तो इससे यहां आने-जाने वाले लोगों, विशेष रूप से बागवानों और किसानों को काफी लाभ होगा।
इसके अलावा राठौर ने ठियोग क्षेत्र की कुप्रन्न पेयजल योजना जो प्राकृतिक आपदा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी के जल्द पुनर्निर्माण की मांग भी की।
राठौर ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की।
राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में ही उनकी सभी मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा