लाहौल-स्पीति में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के 100 रिक्त पदों पर भर्ती

केलांग, 22 अक्टूबर (हि.स.)। ज़िला रोजगार अधिकारी लाहौल-स्पीति मनोरमा देवी ने जानकारी दी है कि मैसर्ज एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 100 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए कैंपस साक्षात्कार 25 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे केलांग में और 26 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय उदयपुर में आयोजित किए जाएंगे।

उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, लंबाई 168 सेमी और उससे अधिक, तथा आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वेतनमान 16,500 रुपये से 19,500 रुपये मासिक होगा, और कार्यस्थल हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ रहेगा।

योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ 25 अक्टूबर को केलांग और 26 अक्टूबर को उदयपुर में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। यदि पंजीकरण नहीं है तो उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर