एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए मंदिर की 4 मीटर जमीन अधिग्रहण की योजना 

उदयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। उदयपुर शहर में बन रही एलिवेटेड रोड परियोजना के तहत कोर्ट चौराहे पर स्थित देवस्थान विभाग के हनुमानजी मंदिर से 4 मीटर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इस भूमि का उपयोग मंदिर की सीढ़ियों तक सीमित रहेगा, जिससे मंदिर के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं होगा। शुक्रवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम और देवस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर यह निर्णय लिया।

निरीक्षण के दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी ने बताया कि केवल 4 मीटर जमीन की आवश्यकता है, जो मंदिर की सीढ़ियों तक सीमित है। इससे मंदिर के संरचनात्मक स्वरूप को कोई नुकसान नहीं होगा। विधायक जैन ने आश्वासन दिया कि भूमि अधिग्रहण के बाद निगम मंदिर की दीवार को पूर्ववत स्वरूप में पुनः बनाएगा।

देवस्थान विभाग के उपायुक्त जतिन गांधी ने बताया कि विभाग को जमीन अधिग्रहण के लिए नगर निगम से आग्रह पत्र प्राप्त हो चुका है। सहमति मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। निरीक्षण में विधायक जैन के साथ निगम और देवस्थान विभाग के अधिकारी, भाजपा देहात उपाध्यक्ष रामकृपा शर्मा, अधिवक्ता घनश्याम सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मंदिर के आसपास स्थित किराए की दुकानों को एलिवेटेड रोड के मार्ग से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक जैन ने सुझाव दिया कि मंदिर में मुख्य सड़क के स्थान पर गिर्वा तहसील की ओर से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर