कैथल के गुहला में थाना प्रभारी तीस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

कैथल, 4 अप्रैल (हि.स.)। एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने गुहला थाना प्रभारी को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। थाना प्रभारी ने यह रिश्वत लड़ाई झगड़े का केस खत्म करने की एवज में मांगी थी। इससे पहले भी एसएचओ रामपाल इसी मामले को खत्म करने की एवज में 20 हजार रूपए की रिश्वत ले चुका था। जानकारी अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली की लड़ाई-झगडे के एक मामले को खत्म करने के लिए थाना प्रभारी रामपाल ने आरोपी पक्ष से 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से पहली किस्त 20 हजार रूपए पहले ही एसएचओ ले चुका था। शुक्रवार को दूसरी किस्त लेने के लिए जैसे ही एसएचओ निर्धारित स्थान पर पहुंचा तो वहां पहले से ही तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस अवसर पर डयूटी मेजिस्ट्रेट पीडब्ल्यू डी एक्सईएन वरूण कंसल की निगरानी में यह सारी कार्रवाई की गई। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बताया कि थाना प्रभारी के साथ-साथ एक डीएसपी पर भी आरोप लगाए गए हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा