-छह विधानसभा सीटों
के लिए 12 लाख 13 हजार 119 मतदाता मतदान करेंगे
सोनीपत, 3 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया
कि जिला प्रशासन द्वारा पांच अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियां
पूरी कर ली गई है। 3 अक्तूबर की शाम 6 बजे से 5 अक्तूबर को मतदान के दिन शाम 6 बजे
तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। गुरुवार सांय 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है और शुक्रवार
को बीट्स कालेज मोहाना से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा। शनिवार पांच
अक्टूबर को जिला की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक मतदान
होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जिला
प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी
तरह तैयार है। छ: विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों
पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर
अथवा 200 मीटर के दायरे में वोट मांगने तथा प्रचार-प्रसार करना मना है। चुनाव से संबंधित
सूचना अथवा जानकारी के लिए हैल्पलाईन नंबर 0130-1950 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
छह विधानसभा सीटों के लिए 12 लाख 13 हजार 119 मतदाता मतदान
करेंगे। जिसमें 06 लाख 48 हजार 88 पुरूष तथा 05 लाख 64 हजार 998 महिला मतदाता हैं। सबसे ज्यादा 31-सोनीपत विधानसभा में 02 लाख 51 हजार 693 मतदाता
तथा सबसे कम मतदाता 30-खरखौदा विधानसभा में 01 लाख 78 हजार 316 है। इसके अलावा 28-गन्नौर
विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 01 लाख 95 हजार 349, 29-राई विधानसभा में मतदाताओं
की संख्या 02 लाख 410, 32-गोहाना विधानसभा में मतदाताओं की संक्चया 01 लाख 96 हजार
559 तथा 33-बरोदा विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 01 लाख 90 हजार 792 है। उन्होंने बताया कि जिला के 12 लाख 13 हजार 119 मतदाताओं में
18-19 साल आयु के 38 हजार 317, विकलांग मतदाता 10 हजार 549, 85 साल से उपर आयु के
13 हजार 54 तथा 100 साल से अधिक उम्र के 449 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा
जिला में 06 हजार 668 सर्विस वोट भी मौजूद हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना