सोनीपत: जीवन निर्माण के लिए संत रविदास का जीवन प्रेरक: राजीव जैन

सोनीपत, 12 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने लाल दरवाजा

स्थित गुरु रविदास मंदिर परिसर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती पर

बुधवार को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संत रविदास को संतों में शिरोमणि

का दर्जा प्राप्त है। जीवन निर्माण के लिए संत रविदास का जीवन प्रेरक है। उनका संदेश

मन चंगा तो कठौती में गंगा आज भी प्रासंगिक है और युगों-युगों तक मानवता को मार्गदर्शन

देता रहेगा।

राजीव जैन ने श्याम नगर, लाल दरवाजा, जटवाड़ा और गांव लहराड़ा

में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि अगर आत्मा और हृदय शुद्ध हैं,

तो व्यक्ति पूरी तरह से पवित्र होता है। संत रविदास ने समाज में भाईचारे और सौहार्द

का संदेश दिया तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोगों

से आह्वान किया कि हमें संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलते हुए सद्भाव और भाईचारे

को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में कर्मों का सबसे अधिक

महत्व है। संत रविदास ने भी अच्छे कर्म करने पर बल दिया है। हम खाली हाथ आते हैं और

खाली हाथ जाते हैं, लेकिन हमारे कर्म हमारे साथ जाते हैं। इसलिए हमें सदैव अच्छे कार्य

करने चाहिए और जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान कृष्ण भाटिया, रतन सिंह भाटिया, रविंद्र

भाटिया, कर्मबीर भौरिया, प्रीतम सिंह, नगर पार्षद हरि प्रकाश सैनी, सुबेराम, दीपचंद

नरवाल, आर. के. पौरिया, बलबीर मेहरा, महेंद्र भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर