सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
सिलीगुड़ी, 04 फरवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज की तरफ से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 100 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में कई छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे है।
कॉलेज के पूर्व छात्र सौरव भास्कर ने कहा कि पश्चिम बंगाल तृणमूल छात्र परिषद की पहल पर सरस्वती के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सुबह से छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे है। हमारा लक्ष्य 100 यूनिट रक्त संग्रहित करने का है। ताकि रक्त की संकट को कुछ हद तक कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक 40 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार