जुआ के अवैध कारोबार में शामिल लोगों ने पुलिस पर किया हमला- आसू
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
गुवाहाटी, 04 नवंबर (हि.स.)। सोनपुर थाना क्षेत्र इलाके में दीपावली और काली पूजा के मौके पर विभिन्न इलाकों में जुआ खेले जाने की जानकारी सामने आई है। सोनपुर थाना क्षेत्र में जुआ खेल को लेकर अखिल असम छात्र संघ (आसू) की अंतर डिमोरिया आंचलिक छात्र संस्था के अध्यक्ष भार्गव ज्योति गोस्वामी ने एक बयान में जुआ को लेकर कई तरह के आरोप लगाया है।
अध्यक्ष ने बताया दीपाली और काली काली पूजा के मौके पर चोरी छुपे अब जुआ खेल का अवैध कारोबार सोनपुर थाने क्षेत्र में ना हो इसको लेकर 30 अक्टूबर को हमारे संगठन की ओर से सोनपुर की एसीपी निखिल राजखोवा को अवगत कराया गया था। काली पूजा और दीपावली के मौके पर कई जगहों पर जुआ खेल को बंद कराने में सोनापुर पुलिस सफल रही।
उन्होंने कहा कि काली पूजा के मौके पर थाना क्षेत्र के कलंपार इलाके में 02 नवंबर को आयोजित जुआ खेल को रोकने गई सोनापुर पुलिस की एक टीम पर जुआ आयोजित कराने वाले लोगों द्वारा हमला किया गया। जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। इसके बावजूद भी कई इलाकों में अब भी अवैध जुआ खेल चल रहा है। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर इलाके में जुआ को पूरी तरह रोकने में पुलिस विफल क्यों हो रही है?
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या किसी प्रभावशाली व्यक्ति की छत्रछाया में जुआ का कारोबार चल रहा है या इसमें पुलिस की मिली भगत है। पुलिस पर हुए हमले की हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। आरोपित को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी