जयपुर में बढ़ा पॉल्यूशन का ग्राफ, दिनभर छाया रहा स्मॉग

-पारे में आया उतार-चढ़ाव, 21 शहरों का रात का पारा 20 से नीचेमाउंट आबू-सिरोही की रात सबसे सर्द

जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जयपुर सहित प्रदेश के 21 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं दाे शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया। 11.8 डिग्री के साथ माउंटआबू की रात सबसे सर्द रही। 37.5 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 24.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। सिरोही का रात का पारा 14.3 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 37 से 86 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, जोधपुरसिटी, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, संगरिया, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू का रात का पारा बीस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

जयपुर का दिन का पारा गिरा, रात का स्थिर

जयपुर में भी रात के साथ अब दिन के पारे में भी गिरावट आने लगी है। मंगलवार को जयपुर के दिन के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और रात का पारा स्थिर रहा। जयपुर का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मानसरोवर की हवा सबसे प्रदूषित, शहर में दिनभर छाया रहा स्मॉग

दीपावली के बाद से जयपुर की आवोहवा भी लगातार खराब हो रही है। जयपुर में दिनभर आसमान में स्मॉग छाया रहा। इससे अस्थमा के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्मॉग के चलते दिनभर सूरज की मध्यम रोशनी देखने को मिली। मंगलवार को जयपुर के मानसरोवर की हवा सबसे प्रदूषित रही। सोमवार के मुकाबले यहां का एक्यूआई 303 दर्ज किया गया। सोमवार का मानसरोवर का एक्यूआई ऑरेंज जोन में था जो कि अब रेड जोन में आ गया। इसके अलावा आदर्श नगर का 232, पुलिस कमिश्नरेट का 258, सीतापुरा रीको का277, मुरलीपुरा का 248 और शास्त्रीनगर का 250 एक्यूआई दर्ज किया गया। जयपुर का एक्यूआई 265 दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर