बाइक सवार पर हमला कर सोने की चेन और 50 हजार लूटे, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

नाहन, 19 अप्रैल (हि.स.)। थाना सदर नाहन में मारपीट और लूटपाट का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित ऋषिपाल (40) पुत्र केहर सिंह, निवासी गांव बनकला, डाकघर शंभुवाला, तहसील नाहन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और निजी कार्य करता है।

घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की है, जब वह अपने रिश्तेदार को लेने घर से निकला था। जैसे ही वह बनकला पुल पर पहुंचा, एक कार ने उसकी बाइक को रोक दिया। कार में सवार तीन युवकों सन्नी, अंकु और रिशु ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सन्नी ने कार से तेजधार हथियार निकाला और ऋषिपाल पर हमला कर दिया जिससे वह नीचे गिर पड़ा। आरोप है कि गिरने के बाद भी सन्नी उस पर हमला करता रहा।

ऋषिपाल ने आरोप लगाया कि इसी बीच आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन और जेब से 50 हजार रुपये छीन लिए। इसके अलावा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। जान बचाने के लिए वह पास ही एक मंदिर की ओर भागा, लेकिन तीनों आरोपी उसका पीछा करते हुए मंदिर तक आ पहुंचे और वहां भी मारपीट की। मंदिर के पास मौजूद दो लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उसे बचाया, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने ऋषिपाल की बाइक को नदी में फेंक दिया।

कुछ देर बाद उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसे मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का मेडिकल करवाया गया। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में दो जमटा गांव के निवासी हैं जबकि एक स्थानीय युवक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर