डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर एवीबीपी ने संगोष्ठी और सह भोज का आयोजन किया

नाहन, 06 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई ने गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी और सह भोज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता विभाग के संयोजक भोलेश्वर ने शिरकत की। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके समाज सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित किया।

भोलेश्वर ने युवाओं को डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समरसता स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और वे सभी को समान अधिकार और सम्मान देने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सह भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से भाग लेकर सामाजिक एकता का परिचय दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर