सोनीपत : कन्या महाविद्यालय में पीएमकेवीवाई में 32 लाख का गबन, चार पर केस

-पीएमकेवीवाई प्रोजेक्ट में फर्जी

एडमिशन का मामला

सोनीपत, 5 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा में स्थित कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री

कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत सरकार

से मिली सहायता राशि में

32 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े कोर्सों में अयोग्य छात्रों का एडमिशन कराकर

राशि का गबन किया गया है। इस मामले में मैनेजमेंट और एसबी स्क्वायर कंसल्टेंसी सर्विसेज

से जुड़े चार व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

सीएम

फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर राज सिंह ने खरखौदा थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वर्ष

2017 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पांच कोर्स चलाए गए थे। इन कोर्सों

में प्रशिक्षण के लिए 30 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, और 20 प्रतिशत की पेमेंट तय की गई थी।

हालांकि, जांच में पता चला कि 300 से अधिक लड़कियों को फर्जी तरीके से ट्रेनिंग में

शामिल किया गया, जो कि इस योजना के तहत योग्य नहीं थीं। जानकारी के अनुसार कन्या

महाविद्यालय के लिए एसबी स्क्वायर कंसल्टेंसी फर्म ने 68,56,821 रुपये जारी किए

गए थे। इसमें से 32,41,337 रुपये एक प्राइवेट खाते में जमा किए गए। इस खाते का संचालन

तत्कालीन महासचिव धर्मपाल रोहिल्ला के नाम से किया जा रहा था। इस खाता से महाविद्यालय

की पूर्व प्राचार्या सुरेश बूरा को 6 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया था।

जांच

में पाया गया कि महाविद्यालय में 12,53,000 रुपये के बिल में से कई बिल बिना तारीख

के थे और कुछ बिल गुम हो गए थे। इसके अलावा, ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति

का रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं कराया गया।

जांच

रिपोर्ट के आधार पर खरखौदा थाना में अंकित गर्ग (फर्म निदेशक), वसुन्धरा (सह-निदेशक),

सुरेश बूरा (पूर्व प्राचार्य), और धर्मपाल (महासचिव, एजुकेशन सोसाइटी) के खिलाफ आपराधिक

षडयंत्र और गबन का मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर