प्रसूता की मौत के बाद जागा प्रशासन, कई अस्पतालों में छापेमारी
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
बाराबंकी, 19 नवंबर (हि.स.)। कस्बा बदोसरांय के रसूलपुर स्थित न्यू नेशनल हास्पिटल एंण्ड सर्जिकल सेन्टर का मंगलवार को एसडीएम प्रीति सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौली गौसपुर के अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तमाम अनिमिताएं मिलने पर अस्पताल को सीज कर दिया गया। इसी के साथ ही सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने केयरपाली क्लीनिक एंण्ड हास्पिटल का भी निरीक्षण किया। लेबर रूम, इमरजेंसी और वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों रूबीना और शीला से प्रसव के सम्बंध में वार्ता किया। अस्पताल पांच बेड का रजिस्टर्ड है। मौके पर आठ बेड मिले हैं।
अधीक्षक ने दवा गोदाम में दवाओं की एक्सपायरी आदि का निरीक्षण कर अस्पताल को नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह में नोटिस का जवाब मांगा गया। इस मौके पर डाॅक्टर आरिफ, चन्द्रेश वर्मा, अभय सिंह मौजूद रहे। सोमवार को न्यू नेशनल अस्पताल में प्रसूता की मौत हो गई थी। उसके बाद अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया था। स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर सीएचसी अधीक्षक डाॅ. संतोष सिंह को जांच के आदेश दिए थे। डाॅ. संतोष सिंह ने बताया कि अस्पताल को जांच के बाद सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी