रामनवमी के दिन ईडन गार्डन्स में नहीं हो सकेगा केकेआर का मैच, सुरक्षा को लेकर बढ़ी अनिश्चितता

कोलकाता, 19 मार्च (हि. स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच छह अप्रैल को ईडन गार्डन्स में मुकाबला होना है। लेकिन इसी दिन रामनवमी भी है, जिस कारण मैच के आयोजन को लेकर सुरक्षा चिंताएं खड़ी हो गई हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने स्पष्ट किया है कि अगर पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती है, तो मैच कराना संभव नहीं होगा।

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जिसमें केकेआर अपना पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलेगा। हालांकि, छह अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होने वाला मैच अब अनिश्चितता के घेरे में आ गया है। इसी दिन शहर में रामनवमी के अवसर पर कई जुलूस निकलने वाले हैं। हाल के वर्षों में रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं भी देखी गई हैं, जिसके चलते कोलकाता पुलिस पहले से ही सतर्क है। ऐसे में ईडन गार्डन्स में हजारों दर्शकों की भीड़ को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर पुलिस पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराती है, तो मैच आयोजित करना संभव नहीं होगा। हमने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित कर दिया है। पुलिस की ओर से हमें बताया गया है कि मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा देना मुश्किल होगा। अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी, तो 65 हजार दर्शकों की व्यवस्था संभालना असंभव होगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले साल भी एक आईपीएल मैच का शेड्यूल बदला गया था। हालांकि, इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

फिलहाल यह स्थिति बनी हुई है कि अगर पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती, तो मैच को स्थगित या स्थानांतरित किया जा सकता है। वहीं, बिना दर्शकों के मैच कराना भी एक विकल्प हो सकता है, लेकिन इससे प्रसारणकर्ताओं की आपत्ति हो सकती है। भले ही अतीत में ईडन गार्डन्स में कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बिना दर्शकों के हुए हों, लेकिन आईपीएल के मामले में ऐसा होने की संभावना बेहद कम है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर