चुरवाधार में शराब के ठेके को बंद करने की मांग, स्थानीय लोग लामबंद
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

नाहन, 09 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ नौहराधार सड़क पर स्थित चुरवाधार में चल रहे शराब के ठेके को बंद कराने के लिए स्थानीय लोग एकजुट हो गए हैं। आज चुरवाधार क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान शीतल शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर से मिला और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शराब के ठेके को बंद करने की मांग की गई।
पंचायत प्रधान शीतल शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चुरवाधार में स्थित शराब का ठेका विद्यालय से कुछ ही दूरी पर है और इसके पास एक बस स्टॉप भी स्थित है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह ठेका विशेष रूप से महिलाओं के लिए समस्याएं उत्पन्न कर रहा है। महिलाओं का कहना है कि जब वे जंगल में घास या लकड़ी लेने जाती हैं तो उन्हें अक्सर वहां शराब पी रहे लोग मिलते हैं, जो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उनका उत्पीड़न करते हैं। इसके कारण महिलाओं के लिए जंगल में घास या लकड़ी इकट्ठा करना मुश्किल हो गया है।
इसके अलावा स्थान पर बोतलों के ढेर लगे होते हैं, जो माहौल को और भी असुविधाजनक बना देते हैं। महिलाओं ने एसडीएम राजगढ़ से अपील की है कि इस शराब के ठेके को बंद किया जाए, ताकि वे सुरक्षित रूप से अपने दैनिक कार्यों को संपन्न कर सकें और उनकी स्थिति में सुधार हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर