बीस मार्च को फिर बदल सकता प्रदेश का मौसम, बारिश संभव, सुबह-शाम हल्की सर्दी
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलेगा। 20 मार्च को एक बार फिर बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होने की संभावना है। 21 मार्च से अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। मार्च के अंतिम सप्ताह में पारे में उछाल आने लगेगा और पश्चिम राजस्थान के शहरों का पारा 40 पार पहुंच जाएगा। राज्य में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है। पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश में सुबह-शाम हल्की सर्दी का असर बना हुआ है। प्रदेश के आधा दर्जन शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में 10.5 डिग्री के साथ सीकर की रात सबसे सर्द रही। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। मंगलवार को प्रदेश के 6 शहरों का रात का पारा 35 पार दर्ज किया गया। 36.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 21.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर के अलावा चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, फलौदी, डूंगरपुर और जालौर का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया।
जयपुर में रात का पारा गिरा, कराया सर्दी का अहसास
जयपुर में पिछले दिनों आई हल्की बारिश के बाद दिन और रात के पारे में गिरावट आई है। हालांकि दिन का पारा फिर से बढ़ने लगा है, लेकिन रात के पारे में गिरावट जारी है। जयपुर के रात के पारे में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे जयपुर की सोमवार रात का पारा गिरकर 16.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन के पारे में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। 20 मार्च को जयपुर का मौसम बदल सकता है और कुछ स्थानों पर बारिश संभव है। मंगलवार को भी जयपुर में छितराए बादल देखने को मिले और हल्की हवाएं भी चली।
ईरान-पाकिस्तान से आई हवा से राजस्थान में चली हीटवेव
मार्च के शुरूआत में ईरान और पाकिस्तान से आई हवाओं से प्रदेश में हीटवेव देखने को मिली। अधिकांश शहरों में तापमान औसत से 5-7 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया था। पश्चिमी राजस्थान के शहरों में तो दिन में कूलर-एसी तक चलाने की नौबत आ गई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ईरान-पाकिस्तान की सीमा और अरब सागर में एक स्ट्रॉन्ग एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बना। इसके कारण मौसम में इतना बड़ा परिवर्तन देखने को मिला था। सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़कर गुजरात-राजस्थान की सीमा पर रुक गया। इसके चलते राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, सिरोही समेत आसपास के एरिया में और दूसरे शहरों में तापमान तेजी से बढ़ गया। बाड़मेर-जालोर के एरिया में हीटवेव चली। इस सिस्टम का सर्वाधिक प्रभाव गुजरात के पश्चिमी बेल्ट में रहा, जहां पिछले दिनों कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। राजस्थान में एंटी साइक्लोन का ही असर रहा कि एक सप्ताह (4 मार्च से 12 मार्च के दौरान) अधिकांश शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, बाड़मेर, सिरोही, जालोर, उदयपुर समेत तमाम शहरों में गर्मी तेज हो गई। बाड़मेर, जालोर का पारा 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ, जो अमूमन 20 मार्च के बाद दर्ज होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश