मोबाइल नहीं दिया तो नाबालिग ने द्रव्यवती नदी में लगाई छलांग
- Admin Admin
- Mar 04, 2025
जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। श्याम नगर थाना इलाके में एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने द्रव्यवती नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोमवार रात मोबाइल नहीं देने को लेकर लड़की का परिवार से झगड़ा हुआ था। सोमवार शाम 7 बजे उसने हाथ की नस काट ली थी। परिवार ने इलाज करवाया। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे बच्ची घर से निकलकर नदी में कूद गई।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित द्रव्यवती नदी में किशोरी के डूबने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुची पुलिस ने नाबालिग के शव की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के जवानों की मदद से द्रव्यवती नदी में डूबी नाबालिग के शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार मृतका दरभंगा (बिहार) की रहने वाली थी और यहां परिवार के साथ रहती थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



