ससुराल में मिला नाबालिग का शव, दो गिरफ्तार

हुगली, 28 जनवरी (हि.स.)। करीब एक साल पहले प्रेम विवाह करने वाली नाबालिग लड़की की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भेज दिया है।

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल में उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। कल शाम ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी लापता है। बाद में मगरा स्टेशन के पास से उसे घर भेज दिया गया। रात में दामाद ने फोन कर बताया कि उसने फांसी लगा ली है।

परिजन जब ससुराल पहुंचे तो बेटी बिस्तर पर पड़ी मिली। उसे तुरंत मगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर मगरा थाना पुलिस ने धारा 85/80(2)/3 (5) बीएनएस और 6(1) पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया।

---------------

   

सम्बंधित खबर