मां की ममता: घातक हमले में जान गंवाकर बेटे को दी नई जिंदगी

नाहन, 18 नवम्बर (हि.स.)। कहते हैं कि मां अपनी संतान के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में एक मां ने अपनी जान देकर अपने 3 वर्षीय बेटे की जिंदगी बचाई, जोकि एक दिल दहला देने वाली घटना है। यह घटना कांडो भटनोल क्षेत्र की है, जहां 28 वर्षीय अनु नामक महिला अपने बेटे के साथ घास काटने गई थी। तभी रंगड़ नामक जंगली जानवरों ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया।

हमला होते देख अनु ने तुरंत अपने सिर पर पहना ढाटू बच्चे पर डाल दिया और उसे अपनी बाहों में समेट लिया। इसके बाद रंगड़ ने महिला पर भी हमला किया। गांव के चतर सिंह ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। महिला को शिलाई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

पंचायत प्रधान सरिता शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए अपनी जान दी। महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर