मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री फडणवीस
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

मुंबई, 20 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मुंबई में कहा कि 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र मिशन' को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मिशन में वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड नामक संस्था सहयोग कर रही है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज पत्रकारों को बताया कि मोतियाबिंद से होने वाली अंधता और उसके उपाय के रूप में 2017 से शुरू किए गए इस मिशन को 2018 में नए सिरे से प्रारंभ किया गया। आने वाले वर्ष 2027 तक इस मिशन को सफलतापूर्वक लागू करने में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड नामक संस्था नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज को सहायता प्रदान कर रही है। पिछले वर्ष इस संस्थान की सहायता से लगभग 4,000 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए हैं। राज्य सरकार के साथ किए गए करार के तहत अगले तीन वर्षों तक हर साल लगभग 4,000 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह संस्था विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद से रोगियों की पहचान करेगी, उन्हें अस्पताल तक पहुंचाएगी और उनका नि:शुल्क उपचार करेगी। साथ ही अस्पतालों को आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ भी उपलब्ध कराएगी। इस संस्था द्वारा मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र मिशन की सफलता के लिए जो सहयोग दिया जा रहा है, उसे देखकर अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस कार्य में भाग लेंगी, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव