जम्मू के जनरल बस स्टैंड के पास अज्ञात शव मिला

जम्मू, 02 दिसंबर हि.स.। जम्मू के जनरल बस स्टैंड के बाहरी गेट के पास लगभग 25-30 साल की उम्र का एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। आसमानी नीले रंग की शॉर्ट, काले रंग का अपर और काली जींस पहने व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू ले जाया गया।

जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारण का पता लगाने के लिए धारा 194 बीएनएस के तहत डीडी नंबर 17 दिनांक 02/12/2024 के तहत जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जो लोग मृतक के बारे में जानकारी दे सकते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द एसएचओ बस स्टैंड मोबाइल नंबर (099068 66886) जम्मू से संपर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर