नालन्दा,बिहारशरीफ, 9 दिसंबर(हि.स)। नालन्दा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के रहमानपुर गांव मे सोमवार की सुबह में चलती ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रहमान पुर गांव निवासी कारू बिंद है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्थावां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कौशल कुमार और अस्थावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। बीडीओ ने मृतक के परिजन को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार का चेक प्रदान किया। इसके अलावा, मुखिया प्रतिनिधि कौशल कुमार ने कबीर अंतर्गत अंत्येष्टि के लिए 3 हजार की राशि दी गयी।अस्थावां थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे