अनंतनाग और पुलवामा जिलों में 17 मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 17 करोड़ की राशि मंजूर
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
जम्मू,, 5 दिसंबर (हि.स.)। यूटी सरकार ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में 17 मंदिरों और तीर्थस्थलों के जीर्णोद्धार और उन्नयन के लिए 17 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है, जिन्हें अशांति के दौरान भारी नुकसान पहुंचा था। इन मंदिरों और तीर्थस्थलों के उन्नयन और जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक मंजूरी हाल ही में संबंधित उपायुक्तों की सिफारिशों पर अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दी गई है। विभाग की प्रशासनिक मंजूरी के अनुसार, अनंतनाग जिले के पहलगाम में प्राचीन और ऐतिहासिक ममलेश्वर मंदिर के उन्नयन और जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ छह लाख अट्ठानवे हजार रुपये मंजूर किए गए हैं, जबकि अनंतनाग जिले में प्राचीन शिव भगवती मंदिर अकिंगम के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ उनसठ लाख पचहत्तर हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। पहलगाम में गौरी शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 77.67 लाख रुपये और सलिया अनंतनाग में पापरान नाग मंदिर के उन्नयन के लिए 92.95 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि अनंतनाग जिले के खीरम में माता रागन्या भगवती मंदिर के लिए 46.69 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अन्य मंदिरों में अनंतनाग जिले के लोगरीपोरा अशमुकाम में खीरभवानी मंदिर के निर्माण के लिए तीन करोड़, चौबीस लाख सत्तावन हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि अनंतनाग जिले के सलिया में करकुट नाग मंदिर के विकास के लिए 69.75 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अनंतनाग जिले में लोकभवन लार्कीपोरा के प्राचीन हिंदू मंदिर के समग्र विकास के लिए विभाग ने तीन करोड़, इक्कीस लाख और बावन हजार रुपये मंजूर किए हैं, जो अशांति के दौरान जमींदोज हो जाने के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके अलावा पुलवामा जिले के गुफकराल त्राल में नवपाषाण स्थल के पुनरुद्धार, जीर्णोद्धार, संरक्षण और रखरखाव के लिए चार करोड़ नौ लाख और अड़तीस हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। द्रंगबल पंपोर में पवित्र मंदिर श्री शिदेश्वर की मरम्मत/नवीनीकरण के लिए 28.34 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। यह मंदिर वार्षिक अमरनाथ जी यात्रा से जुड़ा हुआ है क्योंकि अमरनाथ मंदिर जाते समय भगवान शिव की पवित्र गदा इस मंदिर में पूजा अर्चना करती थी और यहीं रात्रि विश्राम करती थी। इसके अलावा, पुलवामा जिले के द्रंगबल पंपोर में पवित्र शिव मंदिर के लिए 38.82 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। विभाग ने पुलवामा जिले की अवंतीपोरा तहसील के मिद्दोरा में मंदिर के निर्माण के लिए 12.70 लाख रुपए मंजूर किए हैं, जिसे भी अशांति के दौरान नुकसान पहुंचा था, जबकि पुलवामा जिले के त्रिचल में मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 17.18 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा, पुलवामा जिले के तहाब में पवित्र मंदिरों के जीर्णोद्धार और मरम्मत के लिए 19.60 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इन धार्मिक स्थलों और मंदिरों का जीर्णोद्धार कश्मीरी पंडितों की लंबे समय से लंबित मांग थी। अशांति के दौरान इन धार्मिक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचा है क्योंकि 1989 और 1990 में कश्मीर से अल्पसंख्यकों के बड़े पैमाने पर पलायन के कारण इनकी देखभाल नहीं की जा रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता