गुरु नगरी पांवटा साहिब में श्रद्धा और उत्साह से निकला नगर-कीर्तन

नाहन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर सोमवार को गुरु नगरी पांवटा साहिब के गुरुद्वारा श्री भगानी साहिब में श्रद्धा और उत्साह के साथ फतेह मार्च (नगर-कीर्तन) निकाला गया।

नगर-कीर्तन की शुरुआत सुबह 7 बजे गुरुद्वारा श्री तीर गढ़ी साहिब से हुई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पंज प्यारों की अगुवाई में सजीव पालकी के साथ यह नगर-कीर्तन भगानी से पांवटा साहिब शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर नगर-कीर्तन का भव्य स्वागत किया।

गुरुद्वारा प्रबंधन से बाबा दिलबाग सिंह, ग्रंथी बाबा अमरजीत सिंह और बाबा कुलदीप सिंह ने बताया कि इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु, पुरुष, महिलाएं और बच्चे नगर-कीर्तन में शामिल हुए। संगत ने गुरु साहिब की वाणी का आनंद लिया और अपने जीवन को धन्य करने के लिए अरदास की।

नगर-कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु के जयकारे लगाए और सेवाभाव से संगत में सेवा की। पूरे क्षेत्र में इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर