नशा तस्करों की असली जगह जेल, आमजन पुलिस को दे सूचना:बेनीवाल

कैथल, 10 अप्रैल (हि.स.)। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा है कि नशा तस्करी में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाने का है। इस मुहिम में जन सहयोग की आवश्यकता है। आमजन बिना किसी डर भय के नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें, पुलिस द्वारा कार्रवाई करके तस्कर को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। डीएसपी ने गुरुवार को जारी जानकारी में कहा कि एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम गांव गांव जाकर विभिन्न प्रोग्राम आयोजित करके लगातार आमजन को नशा के दुष्प्रभाव बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। डीएसपी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है। इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां होती है। इससे हमारा परिवार भी परेशान होता है। बीमारी के इलाज में बड़ी रकम खर्च होती है।

नशा करने से समाज में इज्जत भी नहीं रहती। जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो सबसे पहले नशे से दूर रहना होगा। नशे से दूर रहेंगे तो जीवन में हर वो लक्ष्य पा सकते है जिसकी हम कल्पना करते है। अगर कोई व्यक्ति नशे की लत से छुटकारा पाना चाहता है तो सरकारी हस्पताल में अपना इलाज शुरु करवाकर इससे निजात पा सकता है। इसके साथ साथ ग्राम पंचायत अपने स्तर खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवाओं को खेलों में रुचि लेने बारे प्रेरित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर