पवई में मारपीट के जुर्म में राकांपा एसपी का नेता नितिन देशमुख गिरफ्तार

मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के पवई इलाके में स्थित हीरानंदानी गार्डेन्स हाउसिंग सोसाइटी में मारपीट करने के जुर्म में पुलिस ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) पार्टी के नेता नितिन देशमुख को गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन जारी है।

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हीरानंदानी गार्डेन्स हाउसिंग सोसाइटी के सचिव नीलेश मयेकर (53) ने नितिन देशमुख के विरुद्ध मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 27 नवंबर को हीरानंदानी बिल्डर्स की एक टीम एक रीसाइक्लिंग प्रोजेक्ट के लिए सोसाइटी में आई थी। उसी समय अचानक देशमुख आए और उन्होंने पूछा कि पुराने सुरक्षारक्षक को क्यों हटा दिया? इस पर मयेकर ने कहा कि इस विषय पर बाद में बात करेंगे। बस इतनी बात पर देशमुख ने मयेकर की पिटाई कर दी। इसके बाद देशमुख ने बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस शिकायत की छानबीन करने के बाद आज देशमुख के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर