नाहन, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में एरिया फैमिलियेराइजेशन एक्सरसाइज के अंतर्गत 14वीं एनडीआरफ बटालियन की 24 सदस्यीय टीम 14 अक्टूबर से 26 अक्टूबरतक जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेगी। इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक अजय कुमार और उप निरीक्षक अवतार सिंह करेंगे।
इस दौरान, टीम नाहन, पांवटा साहिब, कफोटा, शिलाई, और पच्छाद उप-मंडलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामुदायिक केन्द्रों, बस अड्डों, मेलों, और आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।
टीम वहां की स्थानीय जनता को आपदाओं से बचाव और सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिमटा ने आज सोमवार को नाहन में जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण, सिरमौर और एनडीआरएफ की टीम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर