मंदिर का मोटर चोरी मामले में एक गिरफ्तार

दरंग (असम), 06 सितंबर (हि.स.)। दरंग जिले के गोरमारी विद्यानगर इलाके में स्थित एक मंदिर में पानी का मोटर चोरी करने पहुंचे एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मंगलदै के निकट गोरमारी विद्यानगर इलाके में स्थित शिव मंदिर में पानी का मोटर चोरी करने के लिए तीन चोर घुसे थे। स्थानीय लोगों ने तीनों चोरों को पकड़ने की कोशिश की। दो चोर मौके से फरार होने में सफल रहा। जबकि एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।

पकड़े गए चोर की पहचान विश्वजीत मंडल के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मंदिर में घुसे चोर को अपने साथ ले गई। मंदिर परिचालक कमेटी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर