पोंटा गुम्मा एनएच पर अवैध डम्पिंग से नष्ट हो रहे प्राकृतिक जल स्रोत्र
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
नाहन, 03 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला में पोंटा साहेब से शिमला के गुम्मा तक बनने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के निर्माण कार्य पर समाजसेवी नाथू राम चौहान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में कार्य के दौरान पहाड़ों को काटकर खालों और पानी के चश्मों में मलबा फेंका जा रहा है जिससे स्थानीय पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है।
नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में नाथू राम चौहान ने कहा कि इस निर्माण कार्य में कम्पनियाँ अवैध डम्पिंग कर रही हैं जिससे जलस्रोतों को भारी नुकसान हो रहा है और आसपास का पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन ने इस मुद्दे पर कई बार आदेश दिए हैं, लेकिन धरातल पर इसका कोई प्रभावी अमल नहीं हो रहा है।
नाथू राम चौहान ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से भी अपील की कि वे हर सप्ताह इलाके का दौरा करते हैं, ऐसे में इस गंभीर मुद्दे की ओर भी ध्यान दें ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्याओं से राहत मिल सके और पर्यावरण की रक्षा हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर