पारा पकड़ने लगा रफ्तार, एक सप्ताह में पारा 40 पार जाने की संभावना
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

जयपुर, 8 मार्च (हि.स.)। प्रदेश का पारा गर्म होने लगा है। प्रदेश के 9 शहरों का दिन का पारा 35 पार पहुंच गया। वहीं 4 शहरों का रात का पारा अभी भी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। हालांकि शहरों के रात के पारे मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 38.4 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 20 डिग्री के साथ डूंगरपुर फलौदी की रात सबसे गर्म रही। आगामी एक सप्ताह में प्रदेश के कुछ शहरों का पारा 40 पार पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सभी शहरों का दिन का पारा 30 पार पहुंच गया है। पाली, दौसा, बाड़मेर,चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर और डूंगरपुर का दिन का पारा 35 पार पहुंच गया तो वहीं संगरिया की रात 8.1 डिग्री के साथ सबसे सर्द रही। आगामी दिनों में दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है। धौलपुर, जयपुर, अजमेर, वनस्थली, भीलवाड़ा, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर, बारां, नागौर, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं और पाली सहित अन्य सभी शहरों का दिन का पारा 30 पार रहा। वहीं सीकर, फतेहपुर,संगरिया और करौली का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। आगामी दिनों में गर्मी आमजन को सताएगी।
जयपुर का दिन पारा गिरा, रात का बढ़ा
शनिवार को जयपुर के दिन के पारे में गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर के दिन के पारे में 2 डिग्री की गिरावट और रात के पारे में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और बढ़ोतरी होगी और होली के बाद आमजन को गर्मी सताने लगेगी। शनिवार को जयपुर में धूप खिलने के बाद हल्की हवाएं भी चली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश