शहर में मची अन्नकूट महोत्सव की धूम : कई मंदिरों में सजाई 56 भोग की झांकी
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
जोधपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। गोवर्धन पूजन के बाद से ही शहर में अन्नकूट महोत्सव की धूम मची हुई है। दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा से शुरू हुए अन्नकूट महोत्सव के तहत ठाकुरजी को छप्पन भोग लगाया जा रहा है। शहर के कई मंदिरों में छप्पन भोग का भोग चढ़ाकर विश्वकल्याण की प्रार्थना की गई।
भगवान कृष्ण ने आठ दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था। उसी के मान्यता अनुसार 56 भोग लगाया जाता है। इसी को लेकर मंदिरों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर अन्नकूट के भोग का दर्शन कर रहे है। विभिन्न वैष्णव मंदिरों सहित देवालयों में अन्नकूट का आयोजन कर भगवान को विभिन्न खाद्य सामग्री का भोग लगाया जा रहा है। सोमवार को शहर के कई मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। यहां ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगाया। शास्त्रीनगर बी सेक्टर स्थित दुर्गा मंदिर में दोपहर बाद अन्न्कूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मदिर के महंत महेन्द्र व्यास के सानिध्य में भजन कीर्तन के साथ ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगाया गया। वहीं पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति नगर के तत्वावधान में शक्ति नगर झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल को अन्नकूट का भोग लगाकर कार्तिक मास का चंद्र उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य बहिराने साहब का आयोजन किया। शक्ति नगर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि कार्तिक मास के चंद्र के अवसर पर जोधपुर सिंधी समाज की सभी पंचायत सदस्यों, समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर समाज के तीरथ डोडवानी, हीरालाल, श्याम, किशोर, सन्नी मोटवानी, गोविंद, मनोज, लालचंद, दीपू, तुलसी, के डी इसरानी, नारायण खटवानी, राजेश भेरवानी, सुनील मीरचंदानी, कैलाश थावानी, राज कुमार आसुदानी, अंशु, तुलसी आदि उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव 9 को
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से मासिक बैठक आयोजित की गई। इसमें 9 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि अन्नकूट (छप्पन भोग) की झांकी के साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में श्री जांगिड़ पंचायत जोधपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वर हर्षवाल सहित मातृशक्ति व समाजबंधु शामिल हुए।
विश्वेश्वर महादेव मन्दिर में अन्नकूट 10 को
भदवासिया विश्वकर्मा नगर द्वितीय स्थित विश्वेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में 10 नवम्बर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी देवीदास वैष्णव व जितेन्द्र भाटी ने बताया कि मन्दिर परिसर में महिला मंडली द्वारा संकीर्तन के बाद ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पर्व पर प्रतिवर्ष मंदिरों में ठाकुरजी को विविध व्यंजनों को तैयार कर बनाया जाने वाले प्रसाद को ही अन्नकूट कहते हैं और इसके बाद इस प्रसाद का भोग लगाकर सभी को प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश