भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में जंगली हाथी के हमले में एक मजदूर की मौत
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
उदालगुरी (असम), 11 नवंबर (हि.स.)। राज्य के विभिन्न हिस्सों के समानांतर उदालगुड़ी में भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र में हाथी-मानव संघर्ष जारी है। इस बीच जिले में भूटान सीमावर्ती भेरगांव के पानेरी चाय एस्टेट में दुखद घटना हुई। बागान की लाइन 10 के 28 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मंगरा कंडुलाना पर बीती रात एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।
वन विभाग ने आज बताया है कि घटना अंदरुनी इलाके में हुई। बीती रात दिहाड़ी मजदूर मंगरा कंडुलाना जब हाथी का पीछा करने के लिए जा रहा था इसी दौरान उसके घर से कुछ दूरी पर चाय बागान के बीच में एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के शव को देखा और वन विभाग और पानेरी पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग और पानेरी पुलिस पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि वर्षों से, बड़े जंगली हाथी भूटान सीमा क्षेत्रों को आतंकित कर रहे हैं। पहले से ही जंगली हाथियों के आतंक के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं और पिछले एक साल में जिले में 15 से अधिक लोगों की जंगली हाथियों के हमले में मौत हुई है, जबकि आठ जंगली हाथियों की भी मौत इंसानों के हाथों हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश