यहां के बच्चे कायस्थ पाठशाला की पहचान बनेंगे : उज्ज्वल रमण सिंह

--खेल से दायित्व बोध एवं सहयोग की भावना मजबूत : डॉ सुशील सिन्हा

प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। कायस्थ पाठशाला द्वारा अंतर विद्यालय एवं महाविद्यालय संयुक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता तथा प्रेसिडेंट इलेवन एवं प्रिंसिपल 11 के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इलाहाबाद लोकसभा के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने किया और कहा कि यहां नर्सरी से लेकर महाविद्यालय तक के बच्चे खेल में शामिल हैं, यह कायस्थ पाठशाला की पहचान बनेंगे।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जहां भी मेरी जरूरत होगी कायस्थ पाठशाला के लिए हमेशा हम उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अवसर बहुत दिनों बाद देखने को मिल रहा है।

कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी को कक्षा मंच और मैदान मिले जिससे उनकी छुपी प्रतिभा बाहर आए और शिक्षक पहचान कर उनको उचित अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि खेलने से हर व्यक्ति में दायित्बोध और सहयोग की भावना पुष्पित एवं पल्लवित होती है। डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव एवं दिलीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन ने भी अपने विचार रखें।

मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ रितु सिन्हा, अर्जुन अवार्ड अभिन्न श्याम गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, अंकित राज, डॉ केतन श्रीवास्तव, प्रोफेसर ऋतुराज, गौरव श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर